BIHAR ELECTION: फारबिसगंज में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़े! लगाया यह आरोप, एसडीओ ने कहा-लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं
अररिया। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। कुछ बूथों पर EVM खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़ गए। हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को बलप्रयोग करना पड़ा।
सीएम नीतीश नेताओं से वोटिंग का फीडबैक ले रहे हैं
वहीं सीएम नीतीश कुमार दूसरे चरण के मतदान के दौरान अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंच गए। आज सीएम नीतीश कई और नेताओं के घर भी गए थे। जेडीयू दफ्तर जाने से पहले सीएम सांसद ललन सिंह के घर भी गए थे। नीतीश कुमार अपने नेताओं से वोटिंग का फीडबैक ले रहे हैं।
लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं
बता दें कि यह घटना फारबिसगंज कॉलेज के बूथ संख्या 198 की है। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी विधायक और एनडीए के उम्मीदवार ने यह आह्वान किया कि कांग्रेस के वोटर को पटक-पटक कर मारो। इस आह्वान के बाद आपे से बाहर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। इसे लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा है कि मामले को शांत करा लिया गया है। लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं है।