BIHAR ELECTION: दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी! दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी हुआ मतदान

Update: 2025-11-11 08:12 GMT

पटना। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। कुछ बूथों पर EVM खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई थी। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान हुआ।

किशनगंज में सबसे अधिक 51.86%

दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 48.91%, पूर्वी चंपारण में 48.01%, शिवहर में 48.23%, सीतामढ़ी में 45.28%, मधुबनी में 43.39%, सुपौल में 48.22%, अररिया में 46.87%, किशनगंज में सबसे अधिक 51.86%, पूर्णिया में 49.63%, कटिहार में 48.50%, भागलपुर में 45.09%, बांका में 50.07%, कैमूर (भभुआ) में 49.89%, रोहतास में 45.19%, अरवल में 47.11%, जहानाबाद में 46.07%, औरंगाबाद में 49.45%, गया में 50.95%, नवादा में 43.45%, तथा जमुई में 50.91% मतदान दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News