BIHAR ELECTON:121 सीटों पर वोटिंग जारी! दिग्गजों ने किया मतदान, लालू यादव ने कहा-तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो...

राबड़ी देवी कहा कि मेरी शुभकामनाएं मेरे दोनों बेटों के साथ, तेज प्रताप यादव ने कहा वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे;

Update: 2025-11-06 06:00 GMT

पटना। बिहार में आज पहले चरण के 18 जिलों के 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। जहां बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया है। सीएम नीतीश कुमार से लेकर लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव ने मतदान किया है। राजद प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बिहार की जनता से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।

जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है

बता दें कि जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है।

हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे

विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।

मेरी शुभकामनाएं मेरे दोनों बेटों के साथ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने अपने परिवार के साथ पटना में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं मेरे दोनों बेटों के साथ हैं। तेज प्रताप अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। मैं तेजस्वी और तेज प्रताप यादव दोनों को शुभकामनाएं देती हूं। राबड़ी ने आगे कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि बाहर निकलकर मतदान करें और अपने मत देने के अधिकार को कभी न भूलें।

बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ कर रही है मतदान

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है। बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और यह NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है। जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है।

Tags:    

Similar News