Bomb Threat: इस राज्य के मुख्यमंत्री के आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप, पुलिस हुई अलर्ट
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री आवास को इस तरह की धमकी दी गई है। जुलाई के महीने में भी सीएम आवास को बॉम्ब थ्रेट मिला था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी।;
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने की खबर आते ही तुरंत बॉम्ब स्क्वाड और खोजी कुत्तों की टीम को दोनों परिसरों पर तैनात कर दिया गया। दोनों ही आवासों पर विस्तृत जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री आवास को इस तरह की धमकी दी गई है। जुलाई के महीने में भी सीएम आवास को बॉम्ब थ्रेट मिला था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी। साथ ही 15 अगस्त से झंडा फहराने के कुछ ही समय पहले स्टालिन को कथित तौर पर एक और बम की धमकी मिली थी। इस धमकी ने प्रशासन और पुलिस विभाग में भी खलबली मचा दी। गणेश नाम के कॉलर को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां कॉल ट्रेस करने और धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी हैं।