8 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, स्वागत की तैयारी शुरू

स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। भारत दौरे पर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-05 05:15 GMT

नई दिल्ली‌। 8 अक्टूबर को भारत दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आएंगे। उनके स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। ब्रिटिश पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री व्यापक आर्थिक व व्यापार समझौते (सीईटीए) पर चर्चा करेंगे और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे।

भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। वह 8 अक्तूबर को दो दिन के दौरे पर भारत आएंगे। वह पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता के दौरान विजन 2035 के तहत भारत-ब्रिटेन की साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विजन 2035 में व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के आपसी रिश्तों को मजबूत करने का 10 साल का रोडमैप शामिल है। 

 आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर चर्चा करेंगे

दोनों प्रधानमंत्री व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर भी चर्चा करेंगे और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे। यह समझौता भविष्य में दोनों देशों की आर्थिक साझेदारी का अहम आधार माना जा रहा है। इसके अलावा, मोदी और स्टार्मर मुंबई में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे। इस दौरान वे उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों से बातचीत करेंगे।

Tags:    

Similar News