कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन, बड़ी कार्रवाई शुरू

भारत की जेल में बंद बिश्नोई पहले से ही कई आपराधिक मामलों में आरोपी है, लेकिन अब उसकी गैंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा कदम उठाया गया है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-29 16:27 GMT

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। भारत की जेल में बंद बिश्नोई पहले से ही कई आपराधिक मामलों में आरोपी है, लेकिन अब उसकी गैंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा कदम उठाया गया है।

कनाडा सरकार ने कहा है कि बिश्नोई गैंग के कारण वहां भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इस फैसले के बाद अब कनाडाई कानून के तहत गैंग से जुड़ी सभी संपत्तियां, वाहन और धनराशि जब्त की जा सकती हैं।

सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा सरकार में मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने बताया, "बिश्नोई गैंग की तरफ से कुछ समुदायों को आतंक, हिंसा और धमकी का शिकार बनाया जा रहा है। इस समूह को आतंकवादी सूची में डालने से हमें अपराध और हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अधिक ताकत मिलेगी।"

कनाडा में किसी संगठन को आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद, संघीय सरकार को उसकी संपत्ति और संसाधनों को जब्त करने का अधिकार मिल जाता है। साथ ही, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवादी अपराधों के खिलाफ और भी कड़े प्रावधान लागू करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।

ध्यान देने वाली बात है कि लॉरेंस बिश्नोई साल 2014 से ही जेल में बंद है और पंजाब के फजिल्का जिले का रहने वाला है। इसके बावजूद उसकी गैंग के अपराध लगातार सामने आते रहे हैं। माना जाता है कि वह जेल से ही अपने सहयोगियों की मदद से गैंग को संचालित करता है। उसके करीबी गोल्डी बराड़ के बारे में अटकलें हैं कि वह फिलहाल कनाडा में ही रह रहा है।

यह कदम भारत और कनाडा दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय अपराध और आतंकवाद पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News