कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद हाथ पर बनवाया खास टैटू, शेयर की खास पोस्ट
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। साथ ही खिलाड़ी इस चीज को फिलहाल सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं इन महिला खिलाड़ियों की संघर्ष की कहानी भी काफी दिलचस्प है। इस बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ ऐसा काम किया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। जहां हर खिलाड़ी का सपना होता है वर्ल्ड कप जीतने का तो वहीं हरमनप्रीत की टीम ने पहली बार ऐसा कारनामा किया है।
अपनी बांह पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू कराया
बता दें कि टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है। हरमन ने इस पल को हमेशा अपने साथ रखने के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू अपने हाथ पर करा लिया है। हरमनप्रीत कौर ने टैटू के साथ फोटो भी शेयर की है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के तीन दिन बाद ही अपनी बांह पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू कराया है।
मैं तुम्हें हर सुबह देख सकती हूं
हरमनप्रीत ने टैटू का फोटो शेयर करते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बारे में लिखा कि हमेशा के लिए मेरी स्किन और मेरे दिल में बसा लिया है। तुम्हारे लिए पहले दिन से इंतजार किया और अब मैं तुम्हें हर सुबह देख सकती हूं। ये देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। हरमनप्रीत कौर ने इस विश्व कप से पहले अब तक चार वर्ल्ड कप खेल लिए थे, ये उनका पांचवां विश्व कप था। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम हर बार आते थे, सेमीफाइनल-फाइनल तक भी पहुंचते थे, लेकिन वो ट्रॉफी नहीं जीत पाते थे।
भारत ने पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता
हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी कितनी खास है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हरमनप्रीत की आंखों में खुशी के आंसू थे। वहीं फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई। भारत ने पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने 50-ओवर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है।