तटरक्षक बल ने जब्त किए दुर्लभ प्रजाति के सी ककंबर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

तटरक्षक बल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस कार्रवाई की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उन्हें मंडपम, तमिलनाडु के पास अवैध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद तटरक्षक और वन विभाग की मरीन फोर्स ने संयुक्त अभियान चलाकर ये समुद्री खीरे जब्त किए।;

Update: 2025-04-25 16:26 GMT

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने शुक्रवार को समुद्र में सात बोरियों में 150 किलोग्राम समुद्री खीरे (सी ककड़म्बर) बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत समुद्री खीरे का शिकार और व्यापार प्रतिबंधित है।

तटरक्षक बल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस कार्रवाई की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उन्हें मंडपम, तमिलनाडु के पास अवैध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद तटरक्षक और वन विभाग की मरीन फोर्स ने संयुक्त अभियान चलाकर ये समुद्री खीरे जब्त किए।

इससे पहले, 12 और 13 अप्रैल की रात को गुजरात तट के पास अरब सागर में भी तटरक्षक बल और एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में 145 किलोग्राम समुद्री खीरे (58 लाख रुपये मूल्य के) जब्त किए थे।

Tags:    

Similar News