CRICKET: वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार महिला साउथ अफ्रीका टीम से भिड़ेगी भारतीय टीम
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया;
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार महिला साउथ अफ्रीका टीम महिला भारतीय टीम से भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीम कई मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है। दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाया। फाइनल मैच को लेकर भारी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है।
आसान नहीं थी दोनों टीमों की फाइनल की राहें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई। वही एक समय टूर्नामेंट से बाहर मानी जा रही भारतीय टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर सबको चौंका दिया है। इन दोनों ही टीमों ने कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए ये तय है कि इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच होगा
रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब दोनों ही टीमें अपने पहले विश्व कप खिताब से एक कदम की दूरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी, जबकि मेजबान भारतीय टीम सात मैचों में तीन जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सात अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।