'उनकी पत्नी मुझे सुंदर लगी इसलिए नियुक्त... ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ना कुछ विवादित बयान देते ही रहते है। हाल ही में ट्रंप फिर एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डग बर्गम (Doug Burgum) को अमेरिकी इंटीरियर सेक्रेटरी के रूप में इसलिए नियुक्त किया क्योंकि उन्हें उनकी पत्नी कैथरीन बर्गम "सुंदर" लगी थीं।
विवादित बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने पहली बार डग और कैथरीन बर्गम को एक कैंपेन शैली के वीडियो में देखा था। उस वीडियो में कैथरीन बर्गम घोड़े पर सवार दिखाई दे रही थीं। ट्रंप के मुताबिक, वीडियो देखते समय उन्होंने अपने सहयोगियों से पूछा था कि घोड़े पर सवार वह महिला कौन है। बाद में उन्हें बताया गया कि वह नॉर्थ डकोटा के तत्कालीन गवर्नर डग बर्गम की पत्नी हैं। ट्रंप ने कहा कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने अपने सहयोगियों से मजाकिया लहजे में कहा था कि वह उस व्यक्ति को नौकरी देने जा रहे हैं, जिसकी पत्नी इतनी प्रभावशाली और आकर्षक है. उन्होंने कैथरीन बर्गम की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि जिसके साथ ऐसी पत्नी हो, वह अपने आप में तारीफ के काबिल है।
विवादों में फंसे ट्रंप
इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में ट्रंप की कड़ी आलोचना हो रही है। आलोचकों का कहना है कि किसी कैबिनेट पद के लिए योग्यता के बजाय सुंदरता को आधार बनाना राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ और गैर-पेशेवर है।
कब हुई घटना
यह टिप्पणी उस समय की गई जब कैथरीन बर्गम नशे की लत से उबरने के अपने अनुभव साझा कर रही थीं और ट्रंप प्रशासन की नशा विरोधी पहल का समर्थन कर रही थीं।