महाराष्ट्र की सियासी हलचल तेज! अजित के बेटे पार्थ शरद पवार से मिलने बारामती पहुंचे

Update: 2026-01-31 06:59 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद राज्य में बड़ी सियासी हलचल के बीच उनके बेटे पार्थ पवार शनिवार को बारामती स्थित शरद पवार के आवास 'गोविंद बाग' पहुंचे।

शरद पवार के घर मिलने पहुंचे अजित के बेटे पार्थ पवार

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिवंगत NCP नेता अजित पवार के बेटे पार्थ पवार NCP (S) चीफ शरद पवार के घर पहुंचे हैं।

संवेदनाएं जताने के लिए शरद पवार के घर पहुंचे कई बड़े लोग

डिप्टी CM अजित पवार के निधन के बाद, आज NCP-SCP चीफ शरद पवार से उनके घर पर तमाम लोगों ने मुलाकात की। छत्रपति साहू महाराज के बेटे छत्रपति मालोजी राजे और पुधारी ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ पद्मश्री डॉ. प्रतापसिंह जाधव ने शरद पवार से मुलाकात की। अजित पवार के निधन के बाद, वे अपनी संवेदनाएं जताने के लिए बारामती में पवार परिवार के घर गोविंद बाग पहुंचे।

शरद पवार के बयान पर बोले सुनील तटकरे

शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र की सियासी हलचल तेज हो गई है।शरद पवार के बयान पर एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि मैं इन मुद्दों पर बात नहीं करना चाहता। हमारी एक मीटिंग होगी, मीटिंग के बाद मैं सभी मुद्दों पर बात करूंगा। आज की मीटिंग के बाद हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे। हम मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे, मुख्यमंत्री इस पर फैसला लेंगे।

Tags:    

Similar News