टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू! आईसीसी ने रिलीज किया एंथम सॉन्ग, इस गायक ने दी आवाज
नई दिल्ली। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसका आयोजन 7 फरवरी से शुरू होगा। बता दें कि भारत के साथ श्रीलंका सह-मेजबान है। ऐसे में आईसीसी ने एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया और गाया है।
'Feel the Thrill' एंथम सॉन्ग
इस जोशीले गीत की रचना भारतीय संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने की है, उन्हीं ने इसे गाया है। यह गीत T20 क्रिकेट की तीव्रता, जुनून और एड्रेनालाईन को दर्शाता है, जिसमें पिछले टूर्नामेंटों के कुछ प्रतिष्ठित क्षणों के दृश्य भी शामिल हैं।
कुल 20 टीमें ले रही हिस्सा
बता दें कि कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के 4 ग्रुप्स में रखा गया है. ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, जिनके बीच 15 फरवरी को भिड़ंत होनी है।
ये है मैच वेन्यू
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), अरुण जेटली स्टेडियम (नई दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड (कोलंबो), पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी)।