Dehradun Cloudburst: देहरादून में भारी तबाही! सहस्रधारा में फटा बादल, तमसा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, टपकेश्वर मंदिर में डूबा शिवलिंग
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।;
सहस्रधारा। देहरादून के सहस्रधारा में देर रात आसपास बादल फटने का घटना सामने आई। यहां के मुख्य बाजार में मलबा आने की वजह से बड़े होटलों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर करीब 100 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
मूसलाधार बारिश ,सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। बता दें कि राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तमसा नदी के रौद्र रूप लेने से टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग डूब गया। जिसके चलते कई दुकानें बह गईं। साथ ही कुछ मजदूरों के बहने की सूचना है।
एक मजदूर की मौत ,राहत-बचाव अभियान जारी
बता दें कि इस हादसे से जानमाल का नुकसान हुआ है। मसूरी के झड़ीपानी टोल पर भूस्खलन से दो मजदूर मलबे में दबे गए हैं। एक मजदूर की मौत हो गई है। जबिक एक घायल है। चंद्रभागा नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। करलिगाड़ क्षेत्र में दो लोग लापता है। राहत और बचाव अभियान जारी है।
भूस्खलन से एक युवक के दबने की सूचना
जानकारी के मुताबिक भारी तबाही में देहरादून के सहस्त्रधारा के पास ही मजाड़ा में भूस्खलन से एक युवक के दबने की सूचना मिली है। इसी क्षेत्र के ऊपर देर रात बादल फटा है।
जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।