Delhi Alert:भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते दिल्ली में हाई अलर्ट, ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ाई गई सुरक्षा

ऐतिहासिक इमारतों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-09 06:01 GMT

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते दिल्ली के अलग-अलग इलाकों फोर्स बढ़ाई गयी है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक इमारतों जैसे लालकिला और कुतुब मीनार, अन्य भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

खतरे को देखते हुए बढ़ी सुरक्षा

बता दें कि सभी ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा कड़ी की गई है क्योंकि यहां भारी संख्या में भीड़ आती है, ऐसे में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।

दिल्ली में हाई अलर्ट

अब दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर के इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।

CCTV और ड्रोन से रखी जा रही नजर

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक निगरानी तंत्र के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए आतंकी खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात हुए सुरक्षाकर्मी

दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी है। भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि आम जनता को किसी भी तरह की क्षति ना पहुंचे।

Tags:    

Similar News