पानी-पानी हुआ दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम में डीएम ने की वर्क फ्रोम होम की अपील, बीयर की बोतलें से भरा ट्रक खाई में फंसा, देखें वीडियो

Update: 2025-07-10 07:01 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, समेत आसपास के इलाकों में बुधवार की रात से बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गई है। लेकिन ये बारिश आफत बन गई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिले हैं। गुरुवार की सुबह से ही सड़कों पर लगे जाम से लोग परेशान हैं।

डीएम ने लोगों से वर्क फ्रोम होम करने की अपील की

वहीं जाम को देखते हुए गुरुग्राम के डीएम ने सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट ऑफिसों से अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम यानी घर से काम करने की मंजूरी देने की अपील की है। दरअसल, गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है। यह खाई तब बनी जब ट्रक की वजह से सड़क का एक हिस्सा धंस गया।

चालक ने बताया ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई हैं

बता दें कि इस मामले में ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई हैं। मैं गोदाम जा रहा था। कल रात सड़क पूरी तरह सूखी थी। यहां कोई जलभराव नहीं था। हमारा एक और ट्रक और एक डम्पर ट्रक भी यहां से गुजरा लेकिन उसके बाद सड़क धंस गई और मेरा ट्रक उसमें गिर गया। कोई घायल नहीं हुआ।

आईएमडी ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट किया जारी

वहीं गुरुग्राम में भारी बारिश को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में बीते 12 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 133 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि बुधवार शाम से हो रही बारिश के बीच भारत आईएमडी ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार को कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था, लेकिन गुरुवार के पूर्वानुमान देखते हुए रेड अलर्ट कर दिया गया है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में मध्यम से तीव्र वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News