दिल्ली पुलिस का मिशन कामयाब, स्पेशल सेल ने ISI से जुड़े तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आतंकियों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब से पकड़ा है।

Update: 2025-11-30 09:26 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों को लेकर अलर्ट  है। दरअसल आतंक के विरुद्ध कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने सफलता पाई  है। जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल ने 3 से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ISI से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से था संपर्क 

दरअसल ये सभी आरोपी ISI से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से संपर्क में थे।  स्पेशल सेल लंबे समय से इनके नेटवर्क पर नजर रख रही थी।  फिलहाल तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस को इनके जरिए बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आतंकियों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब से पकड़ा है। 

Tags:    

Similar News