दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी आई, स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल सर्च अभियान चलाया
स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल, टीम सर्च अभियान चला रही;
नई दिल्ली। द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी आई है। कॉल करके धमाका करने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल दिया है। सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्त मौके पर पहुंचा। टीम ने स्कूल में सर्च अभियान चलाया।
बम की धमकी वाला कॉल आया
दिल्ली में एक बड़े स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई। जिसके बाद स्कूल परिसर खाली करा दिया गया है। तलाशी अभियान चल रहा है। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल चुके हैं। कई बार ये हॉक्स कॉल निकली हैं।
धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
जिस नंबर से कॉल आई है उसकी डिटेल निकालने में पुलिस जुटी है। पुलिस का दावा है की डिटेल आने के बाद स्थिति साफ होगी। वही स्कूल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के मध्य नजर स्कूल को खाली कराया गया है। वहीं इससे पहले बीते महीने जुलाई में दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली थी। स्कूलों के अलावा दिल्ली के आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन तलाशी के बाद सभी धमकी झूठी निकली।