सनराइज हैदराबाद के लिए करो मरो का मैच, दिल्ली केपिटल भी प्लेआफ के लिए खेलेगी
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा;
नई दिल्ली। सनराइज हैदराबाद की टीम के लिए सोमवार शाम को होने वाला मुकाबला करो मरो का होगा। वहीं दिल्ली केपिटल भी प्लेआफ के लिए खेलने के लिए उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद सिटी अगर यह मैच नहीं जीत पाई तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएंगे। मैच पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया।
हैदराबाद की खिलाडी फार्म में नहीं है
सनराइज हैदराबाद की टीम में स्टार खिलाडियों होने के बाद भी टीम का प्रदर्शन 2025 ipl अच्छा नहीं रहा। सनराइज हैदराबाद की तीन के पास ट्रेविस हैड, अभिषेक शर्मा, ईसान किशन, नितीश रेडी, क्लासन, पेट कमिंस, जैसी खिलाडी है। सनराइज हैदराबाद की टीम के खिलाडी समय फार्म में नहीं है। वही दिल्ली की टीम खिलाडी फार्म चल रहे हैं। दिल्ली केपिटल की टीम में अभिषेक पोरल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे बड़े खिलाडी है।
दिल्ली के खिलाडियों ने प्रभावित किया
अंकतालिका से बात करें तो दिल्ली केपिटल की टीम पांचवे स्थान पर है। दिल्ली केपिटल की टीम अभी तक 5 मैच खेल चुके है। छह मैच में उन्हें जीत मिली है। चार मैच गवाने पड़े हैं। दिल्ली केपिटल की टीम के 12 अंक है। वही सनराइज हैदराबाद की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। सनराइज हैदराबाद की टीम 10 मैच खेल चुकी है। तीन मैचों में उन्हें जीत मिली है। जबकि सात मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सनराइज हैदराबाद की टीम 10 मैच में से मात्र छह अंक हैं।