घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 192.78 अंक गिरा, जानें निफ्टी का हाल

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 88.67 पर आया;

Update: 2025-11-18 05:21 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगातार छह सत्रों की तेजी को विराम दिया, क्योंकि निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 192.78 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 84,758.17 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 69.60 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,943.85 अंक पर आ गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 88.67 पर आ गया।

हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेजी से नीचे कारोबार

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेजी से नीचे कारोबार कर रहे थे।  

इन कंपनियों के शेयर गिरे

वहीं अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की एक महत्वपूर्ण शृंखला आज जारी होने वाली है। यह अगले महीने संभावित फेडरल रिजर्व के फैसलों को प्रभावित कर सकती है। दरअसल, आज के शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एलएंडटी जैसे बड़े ब्लूचिप शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई जबकि मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स लाभ में रहे।

 


Tags:    

Similar News