घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुले, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 578.3 अंकों की आई गिरावट, जानें निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 85.61 पर आ गया।;
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले हैं। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 578.3 अंक गिरकर 81,018.33 पर पहुंच गया। वही, निफ्टी 203.45 अंक टूटकर 24,610 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
एनएसई निफ्टी में 215.55 अंकों की आई गिरावट
बता दें कि शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 717.13 (0.88 %) अंकों की गिरावट के साथ 80,879.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 215.55(0.87%) अंक गिरकर 24,597.90 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 85.61 पर आ गया।
इन कंपनियों के गिरे शेयर
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है जबकि अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त दिखी। एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।