दुर्गापुर छात्रा केस में बड़ा खुलासा: पुलिस ने गैंगरेप की आशंका को किया खारिज, अब दोस्त पर भी शक
जांच के बाद अब पुलिस की नजर छात्रा के एक दोस्त पर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोस्त 10 अक्टूबर को छात्रा के साथ था और उसे बाहर खाने पर ले गया था।;
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस केस में गैंगरेप की कोई बात सामने नहीं आई है। जांच के बाद अब पुलिस की नजर छात्रा के एक दोस्त पर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोस्त 10 अक्टूबर को छात्रा के साथ था और उसे बाहर खाने पर ले गया था।
दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच और मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि घटना में केवल एक ही व्यक्ति शामिल है। हालांकि पुलिस अभी भी बाकी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि लड़की का दोस्त भी संदेह के घेरे में है और उसे जांच में शामिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। इसके अलावा पांच स्थानीय लोगों को भी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों के साथ क्राइम सीन का नाट्य रूपांतरण भी कराया।
कमिश्नर चौधरी ने बताया कि पीड़िता के दोस्त के कपड़े जब्त किए गए हैं और उन्हें अन्य आरोपियों के कपड़ों के साथ फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में भी छात्रा के दोस्त पर शक जताया था और पुलिस रिपोर्ट में उसका नाम शामिल कराया था। अब गिरफ्तार छात्र को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बताया गया कि पीड़ित छात्रा ओडिशा के जालेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वर्तमान में उसका इलाज उसी कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया है कि 10 अक्टूबर की शाम को छात्रा और उसका दोस्त कॉलेज कैंपस से रात 7:54 बजे बाहर निकले थे। इसके बाद लड़का 8:42 बजे अकेले लौटता दिखा। फिर वह कुछ देर बाद 9:29 बजे छात्रा के साथ वापस आता है। छात्रा ने अपने बयान में कहा कि घटना के बाद आरोपियों ने उसी के फोन से उसके दोस्त को बुलाया था।