शिक्षा मंत्री आशीष सूद से अभिवावक संवाद के दौरान भड़के! AAP के नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उठाया सवाल...जानें क्या

अभिभावक ने सवाल पूछा तो शिक्षा मंत्री आशीष सूद को गुस्सा आ गया;

By :  Aryan
Update: 2025-08-19 13:36 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली स्कूल फीस के मुद्दे पर एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिभावक एवं दिल्ली के शिक्षा मंत्री की वार्ता का एक वीडियो साझा करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।

आम आदमी पार्टी ने कहा

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार भले ही स्कूल फीस कानून को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावक के लिए रक्षा कवच होने का ढिढोरा पीट रही है, लेकिन जब उसी कानून पर अभिभावक ने सवाल पूछा तो शिक्षा मंत्री आशीष सूद को गुस्सा आ गया है।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभिवावकों से किया संवाद

बता दें कि आज दिल्ली के शिक्षा मंत्री अपनी विधानसभा जनकपुरी के टाउन हॉल में इस कानून को लेकर से अभिभावक से संवाद कर रहे थे। तभी एक अभिभावक ने फीस वृद्धि का सवाल उठाया इस पर शिक्षा मंत्री भड़क उठे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो जाना चाहते हैं, वो चले जाएं।

मनीष सिसोदिया ने कहा

इस पूरे मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के वो माता-पिता, जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने उनकी भारी बेइज्ज़ती कर दी है। अगर आपमें से किसी को अभी भी लग रहा है कि भाजपा उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं करेगी, तो वह वीडियो जरूर देखें। पहले तो प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में माता-पिता को लूटने वाला क़ानून लाते हैं और जब वही माता-पिता अपने हक के सवाल उठाते हैं, तो उन्हें अपने ही घर बुलाकर उनको बेइज़्ज़त करते हैं।


Tags:    

Similar News