दिल्ली-पुणे में ED का एक्शन, 425 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में छापेमारी
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-09-02 05:19 GMT
नई दिल्ली। आज दिल्ली-पुणे में ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए 425 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कुल 10 लोकेशन पर यह छापेमारी चल रही है। फिलहाल ED अभी कार्यवाही कर रही है।
दिल्ली-पुणे में ED का एक्शन
बता दें कि दिल्ली और पुणे में ईडी छापेमारी कर रही है। जिसके तहत 425 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में यह एक्शन लिया जा रहा है। यह मामला गुप्ता एक्सिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GEIPL) से जुड़ा है, जिस पर पंजाब नेशनल बैंक (पहले ई-ओबीसी बैंक) से लिए गए करीब 425 करोड़ रुपये के लोन में धांधली करने का आरोप है।