दिल्ली में नमो भारत के अंतिम स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर है स्टॉप
सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए आगे आए एनसीआरटीसी और डीटीसी;
नई दिल्ली। नमो भारत ट्रेनों द्वारा तेज गति की परिवहन सेवा प्रदान करने के साथ यात्रियों की निर्बाध एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए एनसीआरटीसी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में, एनसीआरटीसी ने डीटीसी के साथ मिलकर दिल्ली में विभिन्न रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों को नमो भारत स्टेशनों से इंटीग्रेट करने की व्यवस्था की है।
नमो भारत स्टेशन से ही की जा रही संचालित
इसके लिए आपसी सहमति से शुरुआत में 3 ऐसे रूट निर्धारित किए गए हैं जो दिल्ली सेक्शन के परिचालित स्टेशनों, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार से कनेक्टेड हैं। इनमें से एक रूट की बसें तो न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन से ही संचालित की जा रही हैं।
विहार फेस-3 पेपर मार्केट तक के रूट शामिल
ये बसें अपने निर्धारित रूटों पर सेवाएं प्रदान करने के दौरान नमो भारत स्टेशनों पर बनाई गई ड्रॉप ऑफ लेन में रुक रही हैं, जहां से नमो भारत ट्रेनों के यात्री इनमें बैठकर आगे की यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। नमो भारत स्टेशन के पास जिस रूट पर ये बसें परिचालित हो रही हैं उनमें न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन से आनंद विहार आईएसबीटी तक, आनंद विहार आईएसबीटी से अशोक नगर बॉर्डर तक और अशोक नगर बॉर्डर से मयूर विहार फेस-3 पेपर मार्केट तक के रूट शामिल हैं।
तेज गति से यात्रा करना बेहद आसान
ये बसें सुबह 6.30 बजे से रात 11 बजे तक अपने-अपने टाइम टेबल के अनुसार इन रूट पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं, इन बसों के चलने से चिल्ला गांव, सपेरा बस्ती, न्यू कोंडली, दल्लुपुरा, गाजीपुर गांव व मंडी, धर्मशिला क्रॉसिंग, त्रिलोक पुरी आदि क्षेत्रों के निवासी निर्बाध रुप से नमो भारत के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इससे उनके लिए गाजियाबाद और मेरठ तक नमो भारत द्वारा तेज गति से यात्रा करना बेहद आसान हो गया है।
नमो भारत ट्रेनों की सुविधा का ले रहे लाभ
एनसीआरटीसी का निरंतर प्रयास रहा है कि यात्रियों को नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने या नमो भारत स्टेशन से उतरकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तेज और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान किए जाएँ जो आज के पर्यावरणीय परिवेश और प्रदूषण को देखते हुए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस क्रम में गाज़ियाबाद के कुछ स्टेशनों पर ई-रिक्शा एवं रैपिडो जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदाता पहले से ही अपनी सेवाएं प्रदान रहे हैं। हाल ही में DEVI बस योजना यानी दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना के अंतर्गत शुरु की गई इन बसों के रूट के साथ नमो भारत स्टेशनों का इंटीग्रेशन इस दिशा में उठाया गया एक और सार्थक कदम है। एनसीआरटीसी के इस प्रयास से ज्यादा से ज्यादा लोग नमो भारत ट्रेनों की सुविधा का लाभ ले रहें हैं ।
दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने में सहायता मिलेगी
सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए एनसीआरटीसी और डीटीसी साथ मिलकर आगे आए हैं। यह फर्स्ट एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी लोगों को निजी वाहन छोड़ कर सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस पहल से न सिर्फ सड़कों पर लगने वाली वाहनों की भीड़ एवं ट्रैफिक जाम बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण जैसी समस्याओं का एक दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
11 स्टेशनों के साथ जनता के लिए परिचालित
फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 55 किमी का खंड 11 स्टेशनों के साथ जनता के लिए परिचालित है। साथ ही, कॉरिडोर के अन्य खंड जैसे सराय काले खां से न्यू अशोक नगर एवं मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक ट्रायल रन किए जा रहे हैं। यानी पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि संपूर्ण दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर को इसी साल जनता के लिए परिचालित कर दिया जाए।