इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग! 175 यात्रियों को लेकर पटना से दिल्ली जा रहा था विमान, जानें क्या दिक्कत आई

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने निर्णय लेते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।;

Update: 2025-07-09 06:40 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में पक्षी टकरा गया, जिससे तकनीकी खराबी आ गई।

विमान में 175 यात्री थे सवार

वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने निर्णय लेते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया। इस विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ने सुबह 8:41 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के तुरंत बाद एक इंजन में कंपन महसूस हुआ, जिसके चलते विमान को वापस पटना लौटना पड़ा। फिलहाल विमान में तकनीकी जांच जारी है और यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े मिले

वहीं पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट IGO5009 ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद 08:42 IST पर बर्ड हिट की सूचना दी। रनवे पर निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े मिले। यह सूचना एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दी गई।

बर्ड हिट के बाद विमान में इंजन में कंपन देखा गया

हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बर्ड हिट के बाद विमान में इंजन में कंपन देखा गया, जिसे लेकर पायलट ने विमान को वापस पटना लौटाने का फैसला किया। स्थानीय स्तर पर इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया गया। वहीं विमान ने सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर रनवे 7 पर सुरक्षित लैंडिंग की गई।

Tags:    

Similar News