Festive Season: सावधान मैसेज में आए लिंक पर ना करें क्लिक, लग सकता है आपको चूना! बैंक अकाउंट और OTP ना करें किसी से साझा...

AI का इस्तेमाल करके अब धोखेबाज और भी लोगों को निशाना बना रहे हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-29 10:42 GMT

नई दिल्ली। इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे समय में साइबर क्राइम बढ़ जाता है। कन्हैया कुमार (बदला हुआ नाम) एक निजी स्कूल में टीचर है। उनके मोबाइल पर एक नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया, डिस्पले में बहन का नंबर दिखाई दे रहा था। उसकी बहन ने कहा मुझे बीएड के लिए किताब लेनी है, लेकिन मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है। तुम भेज दो अपना लिंक। कन्हैया ने जैसे ही लिंक शेयर किया, 15 मिनट बाद उसका अकाउंट खाली हो जाता है। तब उसने अपनी बहन को फोन लगाया, फिर जब माजरा पता लगा तो वो सर पकड़ कर बैठ गया। उसे पता लग गया कि चूना लग चुका है। ऐसी घटनाएं आपके साथ भी हो सकती हैं, इसलिए सावधान रहें। कभी भी बिना बात किये एटीएम-डेबिट कार्ड की जानकारी किसी को नहीं दें। आजकल AI का इस्तेमाल करके और आसानी से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

फ्रॉड मैसेज की पहचान कैसे करें

मोबाइल पर गिफ्ट वाउचर का लिंक भेजकर अगर आपसे आपके एटीएम-डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी जा रही हो, तो सावधान हो जाएं। वहीं, अगर कोई पेमेंट के दौरान आपसे OTP मांगे तो समझ जाएं कि आप हैकर्स के निशाने पर हैं। बता दें कि कोई भी बैंक या वित्‍तीय संस्‍थान पेमेंट के दौरान ग्राहकों से ओटीपी नहीं मांगता है। अगर कोई अनजान व्‍यक्ति या लिंक नया ऐप डाउनलोड करने को कह रहा है तो समझ जाइए आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।

एआई का गलत इस्तेमाल

देश में इस समय साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार AI का इस्तेमाल करके अब धोखेबाज और भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। खासकर त्योहारों के मौसम में ऐसा अधिक होता है। AI टूल्स की मदद से ऐसी फिशिंग लिंक और मैसेज बनाना मुश्किल नहीं है, जो लोगों की सर्च या शॉपिंग पैटर्न से मेल खाते हों।


Tags:    

Similar News