विदेश सचिव ने दी तीन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को ब्रीफिंग, जानें कौन-सा समूह कहां जाएगा

इस ब्रीफिंग में जेडीयू के संजय झा, डीएमके की कनिमोझी और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य मौजूद रहे;

Update: 2025-05-20 12:07 GMT

नई दिल्ली। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। मंगलवार को इन सात में से तीन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ब्रीफ किया है।

इस ब्रीफिंग में जेडीयू के संजय झा, डीएमके की कनिमोझी और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें उनके एजेंडे और उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।

संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि सांसद संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलयेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, एआईटीसी सांसद युसूफ पठान, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, हेमांग जोशी और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं। वहीं, इस ग्रुप में राजनयिक मोहन कुमार होंगे।

कनिमोझी के नेतृत्व वाला समूह

डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस के दौरे पर जाएगा। इसमें सपा सांसद राजीव राय, एनसी सांसद मियां अल्ताफ अहमद, बीजेपी सांसद कैप्टन ब्रजेश चौटा, आरजेडी सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल का नाम शामिल है। वहीं, इस ग्रुप में राजनयिक मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ होंगे।

श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल

इसके अलावा, सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य, सिएरा लियोन का दौरा करेगा। इस समूह में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजद सांसद सस्मित पात्रा, बीजेपी सांसद मनन मिश्रा और पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया शामिल हैं। वहीं, इसके राजनयिक सुजन चिनॉय होंगे।

Tags:    

Similar News