समलैंगिक पार्टनर ने मित्र की नाबालिग बेटी से किया बलात्कार, पिता ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काटा
पुलिस के आने पर आरोपी युवक को अस्पताल पहुंचाया गया;
देवरिया (उत्तर प्रदेश)। यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात एक युवक ने अपने समलैंगिक पार्टनर की 6 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया। मौके पर युवक की नींद खुल गई। तभी उसने गुस्से से अपने पार्टनर के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। पुलिस के आने पर आरोपी युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
आर्केस्ट्रा में डांसर है पिता, पत्नी बनकर रहता था
पुलिस के अनुसार, देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में रामबाबू नामक एक युवक रहता है जो मजदूर है। रामबाबू की दोस्ती एक युवक से हो गई जो आर्केस्ट्रा में डांसर है। रामबाबू और यह युवक गे हैं, इस बात को दोनों ने स्वीकारा भी है। बताया गया कि युवक की पत्नी अपने पति के इस व्यवहार से नाराज होकर कई साल से अपने मायके में रह रही है। इस बीच युवक की बेटी पिता के साथ रहने आई थी।
बेटी की चीख से खुली नींद
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात रामबाबू ने मित्र की बेटी के साथ दरिंदगी करने लगा। तभी बेटी चीखने चिल्लाने लगी। बेटी की आवाज सुनकर पिता जाग गया और उसने घर में रखे चाकू से मित्र के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस आई और रामबाबू को अस्पताल में भर्ती कराया। अतिरिक्त एसपी सुनील कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
पति पत्नी बनकर रहते थे
बीते कई सालों से रामबाबू और उसका मित्र एक किराए के मकान में रहते थे। दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता था, इसमें रामबाबू पति बना था। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।