सूर्यकुमार यादव का फार्म पत्नी देविशा की वजह से आया वापस! कहा- एक 'कोच' घर पर बैठा होता है...
नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी कर ली है। लंबे समय से रनों के लिए तरस रहे सूर्यकुमार ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेली है। हालांकि कप्तान ने अब फार्म के वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। कप्तान ने बताया है कि उनकी पत्नी की सलाह ने उन्हें फॉर्म में वापसी करने में मदद की।
एक कोच घर पर बैठा होता है
सूर्यकुमार ने दूसरे मैच में 37 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी। मैच के बाद सूर्यकुमार ने बताया कि उनकी फॉर्म में लौटने का राज उनकी पत्नी देविशा की एक सलाह है। सूर्यकुमार ने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कहा कि देविशा ने उनसे चीजों को धीमी करने और अपने समय लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कई बार क्या होता है कि जब हम घर जाते हैं तो एक कोच घर पर बैठा होता है। वो कोच जिससे आपने शादी की होती है। उन्होंने मुझसे बार-बार कहा कि अपना समय लो। उन्होंने मुझे काफी करीब से देखा है। वह मेरे दिमाग को भी जानती है।
मैंने उनकी सलाह मानी
सूर्या ने कहा कि मैंने उनकी सलाह मानी और संभलकर बल्लेबाजी की। मैंने अपनी पारी में समय लेने के बारे में सोचा। मैंने पिछले मैच में भी यही किया था और इस मैच में भी यही किया। उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से कहा था कि मैं नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं, लेकिन जब तक आप मैच में रन नहीं बनाते हो आपको आत्मविश्वास नहीं आता है। मुझे दो-तीन दिन का आराम मिला। मैंने अपने आपको सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग कर लिया। मैंने तीन सप्ताह में आराम से प्रैक्टिस की। ऐसे में मैं अपने सही माइंडसेट में आया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला बूस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को सूर्यकुमार यादव के फॉर्म की तलाश थी। सूर्यकुमार कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये सभी जानते हैं। बीते 14 महीनों और 23 पारियों से उनके बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला था और वर्ल्ड कप से पहले ये भारत के लिए चिंता की बात थी। अब सूर्यकुमार ने बता दिया है कि वह रास्ते पर लौट आए हैं। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह अपनी फॉर्म को बनाए रखें और वर्ल्ड कप जिताने में योगदान दें।