अच्छी खबर: गैस सिलेंडर के दामों में सरकार ने की कटौती, जानें नया रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।;

Update: 2025-07-01 05:48 GMT

नई दिल्ली। एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने एक फैसला लिया है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। महीने की शुरुआत में सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी है। वहीं नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। लेकिन घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। सरकार ने एक फैसले में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में आज से 58.50 रुपये की रियायत दी है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत एक जुलाई से 1665 रुपये है। सामान्य रूप से आम आदमी के किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

जानें आपके शहर का रेट

बता दें कि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 1665 रुपये हो गई। सरकार की ओर से 58.50 रुपये प्रति गैस सिलेंडर सस्ता करने के बाद ये दर लागू की गई। इससे पहले यहां इसकी कीमत यहां 1723. 50 रुपये थी। इसी तरह कोलकाता में ये 1769 रुपये में मिलेगी जबकि पुरानी कीमत 1826 रुपये थी। रियायत के बाद मुंबई में नई कीमत 1616.50 रुपये है। इससे पहले यहां 1674.50 रुपये ये गैस सिलेडर मिलता था। वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1823.50 हो गई जबकि ये 1881 रुपये में मिलता था।

कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती

बता दें कि इससे पहले जून महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कटौती की गई थी. उस समय इसकी कीमत में 24 रुपये की रियायत दी गई। जून में दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1723.50 रुपये का हो गया था। इससे पहले यही गैस सिलेंडर यहां 1747.50 रुपये में मिलता था। उस दौरान कोलकाता में कीमतों में कटौती के बाद ये 1826 रुपये में मिलने लगा था। इसी तरह चेन्नई में इसके दाम घटकर 1881 रुपये हो गये थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईओसीएल की ओर से हाल के महीनों में लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है।

Tags:    

Similar News