GURGAON: एक ही कंपनी में युवा इंजीनियर थे पति-पत्नी, रात में ऐसा क्या हुआ कि पत्नी की हत्या कर पति फंदे से झूल गया...
सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि अजय फंदे से लटका हुआ था। महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था।;
गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने झगड़े के बाद गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड करने की बात कहकर अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर कमरे में पति और पत्नी दोनों मृत अवस्था में मिलें।
तीन साल पहले हुई थी अरेंज मैरिज
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी की है, दंपती की पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार और 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा के रूप में की गई है। दोनों दो साल से किराए पर रह रहे थे। दोनों की शादी तीन साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। अजय प्रयागराज के मोती लाल नेहरू रोड का निवासी था, जबकि पत्नी स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी।
एक ही कंपनी में थे इंजीनियर
बता दें कि दोनों एक ही कंपनी में काम रहे थे। फिलहाल स्वीटी वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक शादी के बाद पूरा परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था।
दोस्त को वीडियो भेजने के बाद किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5 बजे अजय ने अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा। इसमें वह आत्महत्या करने की बात कर रहा था। इस वीडियो को देखकर लग रहा था कि जैसे दोनों में झगड़ा हुआ है। वीडियो मिलते ही दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि अजय फंदे से लटका हुआ था। महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था। जिससे जांच में सामने आया कि युवक ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।
शवों का होगा पोस्टमॉर्टम
फिलहाल दोनों शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। सोमवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।