PAK सेना मुझे देती है न्योता, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने खोल दी आसिफ मुनीर की पोल! भारत को लेकर दिया यह बयान...
लश्कर के डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खुले मंच से पाकिस्तान सेना के साथ अपने करीबी रिश्तों को स्वीकार किया है।;
नई दिल्ली। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान की आर्मी को बेनकाब कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बीच लंबे समय से लगाए जा रहे संबंधों के आरोपों का पुख्ता सबूत मिला है। लश्कर के डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खुले मंच से पाकिस्तान सेना के साथ अपने करीबी रिश्तों को स्वीकार किया है। सैफुल्लाह ने दावा किया है कि पाकिस्तान सेना उसे नियमित रूप से अपने कार्यक्रमों में बुलाती है और यहां तक कि सैनिकों की अंतिम संस्कार की नमाज पढ़ाने के लिए भी उसे आमंत्रित करती है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का कबूलनामा
बता दें कि पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए यह कबूलनामा किया है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पाक सेना और आतंकियों का बहुत पुराना नाता है।लेकिन इस बार आतंकी ने अपने और पाक सेना के रिश्ते की पोल खोल दी। दरअसल एक वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आता है कि पाकिस्तान सेना उसे औपचारिक निमंत्रण भेजती है। उसके इस बयान से पाकिस्तान सरकार के उन दावों खुल गई है, जिनमें वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं।
भारत को लेकर दिया बयान
सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को लेकर भी विवादस्पद बयान दिया। उसने दावा किया कि भारत उससे डरा हुआ है। बता दें कि वह पहले भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दे चुका है। कसूरी ने स्वीकार किया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भारत ने गलती की है। उसने इस बात पर जोर दिया कि लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर को लेकर अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटेगा।
पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड होने पर जताया गर्व
एक अन्य रैली में कसूरी ने खुद को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताए जाने पर गर्व जताया था। उसने कहा था कि इस आरोप के बाद उसका नाम दुनिया भर में मशहूर हो गया है।