Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल हुए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी;

By :  Aryan
Update: 2025-07-27 05:20 GMT

हरिद्वार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर आज सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान 6 लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से भगदड़ मचने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 

मनसा देवी मंदिर मार्ग पर अफरा-तफरी

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। हादसे में कई लोग हताहत हो गए हैं।

भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ 

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत होने की संभावना है। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

हरिद्वार के सांसद का कहना 

हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि रेस्क्यू हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News