नवी मुंबई में मूसलाधार बारिश, विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का मजा हुआ किरकिरा...

मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। वह आज मुकाबले से पहले अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-02 10:19 GMT

मुंबई। आज विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। लेकिन मुंबई के स्टेडियम में लगातार बारिश होने के कारण टॉस में देरी हो गई है। बता दें कि टॉस दोपहर 2:30 बजे और मैच 3:00 बजे शुरू होना था। मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। वह आज मुकाबले से पहले अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को 25 साल बाद नया चैंपियन मिलने वाला है। आखिरी नया चैंपियन 2000 में मिला था, उस समय न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराया था। दरअसल 52 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड चैंपियन बन चुकी हैं।

दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती

इंडिया विमेंस टीम ने तीसरी बार और साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। दोनों को किसी भी फॉर्मेट में अपने पहले ICC टाइटल का इंतजार है। लेकिन दोनों टीमें अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत सकीं।

कल रखा गया है रिजर्व डे

मुंबई में फिलहाल काफी तेज बारिश हो रही है। यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में भी बारिश हुई थी। फाइनल को निर्धारित समय से 120 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। आने वाले कल के लिए रिजर्व डे भी है।

गौरतलब है कि अगर निर्धारित दिन पर ऐसा संभव नहीं हो पाया, तो रिजर्व डे पर खेल उसी समय से शुरू होगा, जहां पिछले दिन बंद हुआ था। अगर रिजर्व डे के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलेगा, तो भारत और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।


Tags:    

Similar News