Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी’ की तिगड़ी में नहीं होंगे ‘बाबू भैया’! परेश रावल ने दिया फैंस को बड़ा झटका
‘हेरा फेरी’ की सुपरहिट तिगड़ी- राजू, श्याम और बाबू भैया फैंस को खूब पसंद है और एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है।;
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट का लंबे समय से फैंस को इंतजार है। फिल्म के सीन और डॉयलोग अक्सर सोशल मीडिया मीम्स में छाए रहते हैं। वहीं, ‘हेरा फेरी’ की सुपरहिट तिगड़ी यानी राजू, श्याम और बाबू भैया भी फैंस को खूब पसंद है और तीनों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है। ऐसे में अब फैंस को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक एक्टर परेश रावल यानी हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के बाबू भैया ने 'हेरा फेरी 3' को छोड़ दिया है। एक्टर अब अपने फेमस किरदार बाबूराव के रूप में फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर नहीं आएंगे। इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं।
इस वजह से छोड़ी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, तो परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेद के चलते फिल्म को छोड़ा है। वह फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने फिल्म को छोड़ना ही बेहतर समझा। रिपोर्ट की मानें तो परेश रावल इस सीक्वल को लेकर काफी असमंजस में थे और अंत में उन्होंने इससे हटने का फैसला ले लिया।
बता दें, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा था कि वह इस सीक्वल से खुद को जोड़कर खुश नहीं हैं। यह किरदार अब उनके लिए एक बोझ जैसा हो गया है और वह सिर्फ इसलिए इस फिल्म को कर रहे थे ताकि प्रोजेक्ट अटका न रह जाए। हालांकि, कहा जा रहा है कि सही बातचीत से अभी भी परेश को फिल्म में वापसी करने के लिए मनाया जा सकता है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि परेश फिल्म में वापसी करें और एक बार फिर उनकी फेवरेट कॉमेडी तिगड़ी उन्हें हंसाने के लिए बड़े पर्दे पर आए।