हाय, मैं दीपिका पादुकोण हूं। मैं मेटा AI की नई आवाज हूं... अब दुनिया सुनेगी दीपिका को
बता दें कि अब आपका Meta AI से बातचीत करना और भी मजेदार हो जाएगा।;
मुंबई। क्या आपको भी Meta AI से सवाल पूछना, बातें करना अच्छा लगता है। बता दें कि अब आपका Meta AI से बातचीत करना और भी मजेदार हो जाएगा। दरअसल बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा दीपिका पादुकोण अब मेटा AI की आवाज बन गई हैं। इसका मतलब है कि मेटा एआई में दीपिका की वायस का सपोर्ट मिलेगा। यह सुविधा कई देशों के लिए उपलब्ध है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक स्टूडियो में मेटा AI के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि हाय, मैं दीपिका पादुकोण हूं। मैं मेटा AI की नई आवाज हूं। तो रिंग को टैप करें और मेरी आवाज सुनें।
दीपिका ने अपने पोस्टमें यह भी बताया कि यह सुविधा सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे लगता है यह काफी कूल है। मेटा एआई का यह कदम उसे और भी मजेदार बनाएगा।
Instagram, WhatsApp या Facebook पर Meta AI चैटबॉट मौजूद है। इस चैटबॉच को आप वैसे ही यूज कर सकते हैं, जैसे अपने किसी दोस्त से चैटिंग करते हैं। चैटिंग स्टार्ट करने के लिए बस चैट बॉक्स में @MetaAI या Meta AI टाइप करना होगा।
- WhatsApp या Instagram खोलें।
- MetaAI आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने सवाल पूछ सकते हैं।
- Meta AI आपको तुरंत जवाब देगा।
बता दें कि भारत में रे-बैन मेटा ग्लासेस के लिए काफी कुछ नया आने वाला है। जल्द ही यूजर्स को मेटा एआई के नए फीचर्स और एक्सपीरियंस मिलेंगे, जो चीजों को भी और भी मजेदार बनाएंगे।