हैदराबाद: मियापुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमय मौत... पुलिस को आत्महत्या की आशंका
अनिल परिवार की आजीविका तथा कर्ज चुकाने के लिए हैदराबाद गया था;
हैदराबाद। हैदराबाद के मियापुर थानाक्षेत्र में स्थित मक्था महबूबपेट से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। आज एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस पूरी घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल छाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
मृतकों के नाम इस प्रकार है
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, बेटी, दामाद एवं दो साल का बच्चा भी शामिल है। जिनके नाम इस प्रकार हैं लक्ष्मैया 60 साल, वेंकटम्मा 55 साल, अनिल 32 साल, कविता 24 साल और अप्पू 2 साल हैं। ये लोग कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के रहने वाले थे एवं पिछले छह सालों से हैदराबाद में रह रहे थे।
पुलिस ने दी जानकारी
मियापुर के पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें सूचना मिली कि महबूबपेट इलाके के मक्था स्थित अपने घर में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए हैं। मृतकों में एक पुरुष, उसकी पत्नी, उनकी बेटी, दामाद एवं नातिन शामिल हैं। हमने मामला दर्ज कर लिया है, तथा पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। जबकि, साइबराबाद पुलिस की एक टीम महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची है।
रिश्तेदारों ने कहा
मृतकों के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें मौत का कारण मालूम नहीं है। लक्ष्मैया एक कंस्ट्रक्शन वर्कर थे तथा अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनकी बेटी और दामाद अजीज नगर में किसी दूसरे स्थान पर रहते थे। रिश्तेदारों के मुताबिक, कविता अपने पति के साथ एक हफ्ते पहले अपने मायके आई थी एवं दूसरा घर ढूंढ रही थी। कविता के पति अनिल ने बुधवार शाम अपने एक दोस्त को फोन करके बताया था कि उसे घर मिल गया है, वह गुरुवार को शिफ्ट हो जाएगा। अनिल कंस्ट्रक्शन वर्कर ही था। वह परिवार की आजीविका तथा कर्ज चुकाने के लिए हैदराबाद गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये मामला आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या का लग रहा है।