वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ICC ने बढ़ाया प्राइज मनी! कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी, जानें चैंपियन को कितनी राशि देने का किया ऐलान

इस बार WTC के लिए प्राइज मनी पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक किया गया है।;

Update: 2025-05-15 14:00 GMT

नई दिल्ली। ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। वहीं फाइनल मैच 11-15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान हुआ है। बता दें कि इस बार WTC के लिए प्राइज मनी पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक किया गया है।

उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए गए थे।

अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी

टेस्ट चैंपियनशिप में प्राइज मनी में बढ़ावा के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि ICC ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इसमें अच्छी बात यह है कि तीसरे-चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी। पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा, उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

न्यूजीलैंड को करीब 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे

ICC ने सिर्फ विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि अन्य टीमों पर भी पैसा बरसाया है। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया को 12 करोड़ और टेबल में नौवें स्थान पर रहने वाले फिसड्डी पाकिस्तान को भी करीब 41 लाख रुपये मिलने वाले हैं। वहीं 2021 फाइनल के विजेता और इस बार चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड को करीब 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे

पांचवें नंबर के लिए इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, सातवें स्थान पर रहने के लिए बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि 2021 और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के विजेता को प्राइज मनी के रूप में करीब 13.7 करोड़ रुपये दिया गया था।

Tags:    

Similar News