ट्रेन में चोरी हो जाए फोन तो घबराएं नहीं, अपनाएं यह तरीका...
यदि हड़बड़ी में ट्रेन में फोन छूट जाता या फिर फोन चोरी हो जाता है, ऐसे में सबसे पहले डेटा को सेफ रखना जरूरी है।
नई दिल्ली। रोजना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई बार सफर के दौरान बहुत से लोगों का मोबाइल गुम हो जाता है। लेकिन यदि आपके साथ भी कभी कुछ ऐसा हो जाए तो घबराए नहीं, आज इस विषय पर आपसे जानकारी साझा करने वाले हैं। सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा कि फोन चोरी हो जाने स्थिति में आपके फोन का डेटा सुरक्षित रहे।
सबसे पहल करें ये काम
यदि हड़बड़ी में ट्रेन में फोन छूट जाता या फिर फोन चोरी हो जाता है, ऐसे में सबसे पहले डेटा को सेफ रखना जरूरी है। फोन अब केवल कॉलिंग तक सीमित नहीं है, फोन में बैकिंग ऐप्स, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, पर्सनल फोटो और वीडियो जैसी संवेदनशील जानकारी होती है। यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो तुरंत मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाने के बाद Sanchar Saathi ऐप की मदद से फोन का IMEI ब्लॉक करें। इसके साथ ही फोन का पूरा डेटा भी आप दूर बैठे भी डिलीट कर सकते हैं।
Sanchar Saathi ऐप एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है
दरअसल Sanchar Saathi भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है। इसका मकसद नागरिकों को मोबाइल कनेक्शन और डिवाइस से जुड़ी सुरक्षा सेवाएं देना है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबरों की जानकारी ले सकता है, फर्जी अथवा अनजान नंबर रिपोर्ट कर सकता है। सबसे खास बात चोरी हुए मोबाइल फोन को IMEI नंबर के जरिए ब्लॉक कर सकता है।
IMEI नंबर ढूंढने की करें कोशिश
यदि ट्रेन में सफर करते समय आपका फोन खो जाए तो अपने फोन का IMEI नंबर ढूंढने की कोशिश करें, जो आमतौर पर फोन के बॉक्स, बिल या Google अकाउंट में मिल जाता है। इसके बाद तुरंत Sanchar Saathi ऐप या वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। जितनी जल्दी आप IMEI ब्लॉक करेंगे, उतना ही कम नुकसान होगा।
IMEI ब्लॉक करने से फोन काम नहीं करता
IMEI नंबर किसी भी मोबाइल फोन की एक यूनिक पहचान होती है। जब आप IMEI ब्लॉक कर देते हैं, तो वह फोन किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करता। इससे चोर फोन का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाता है। इससे आपकी प्राइवेसी और पैसे दोनों सुरक्षित रहते हैं।