शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में छाई हरियाली, बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंकों का उछाल, जानें सेंसेक्स की किन कंपनियों को हुआ लाभ
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत घटकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।;
नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। वहीं शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 अंक पर पहुंच गया।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल और टाटा मोटर्स सर्वाधिक लाभ में रहीं जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व पिछड़ गए।
हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट पर
दरअसल, एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट पर था। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत घटकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।