‘भारत में पाकिस्तान से अधिक मुस्लिम…’ ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर भी कही ये बात
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की की ओर से पाकिस्तान का समर्थन करने पर निशाना साधा है। साथ ही पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया है।;
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की की ओर से पाकिस्तान का समर्थन करने पर निशाना साधा है। साथ ही पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया है और कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने के लंबे इतिहास के साथ पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है।
भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने के अपने रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। हमें तुर्की को याद दिलाना होगा कि वहां एक बैंक है जिसका नाम इसबैंक है, जिसके शुरुआती जमाकर्ता भारत के लोग थे। तुर्की के भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। हमें तुर्की को लगातार याद दिलाना चाहिए कि भारत में 20 करोड़ से अधिक सम्मानित मुस्लिम रहते हैं। भारत में पाकिस्तान की तुलना में अधिक मुस्लिम हैं। जिस तरह से पाकिस्तान ने अब तक बर्ताव किया है, उनका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर ओवैसी ने कही ये बात
ओवैसी ने कहा कि सरकार द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए जाने वाले उनके संदेश का मूल पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद ही होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या करने के बारे में बताना होगा। भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक बड़ा शिकार रहा है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से हमारे देश में आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें। भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। हम हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहे हैं। मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।