आज लखनऊ में भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20, किसका पलड़ा है भारी? जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने उतरेगी। आज इस मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है और वह सीरीज अपने नाम कर सकता है। भारत पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है और आज की जीत से अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। भारत का लखनऊ के इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?
टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 34 बार भिड़ी हैं। इस दौरान 20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। वहीं 13 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 टी20 मैचों में सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
किसकी जीत की है अधिक संभावना
बता दें कि अधिकांश भविष्यवाणियों के अनुसार, आज के मैच में भारत की जीत की संभावना 65% तक है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की संभावना 35% है। लखनऊ की पिच पर ओस एक महत्वपूर्ण कारक होगी, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
पिच रिपोर्ट कैसी है?
इकाना स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से धीमी मानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए समय चाहिए होता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में स्पिनर प्रभावी साबित होंगे।