India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका से सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी है
भारतीय टीम इस समय दो अनुभवी दिग्गजों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के दम पर आगे बढ़ रही है।;
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका से सीरीज का फाइनल मुकाबला आज है। सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी है। साउथ अफ्रीका टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं भारत को वनडे सीरीज बचानी होगी। युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी।
युवाओं को जिम्मेदारी निभानी होगी
दूसरा वनडे मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर दबाव होगा। गेंदबाजों को धार दिखानी होगी और रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर अपनी क्लास साबित करनी होगी। विशाखापत्तनम में शनिवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत की नजर सिर्फ एक चीज पर होगी सीरीज जीतना और लगातार आलोचनाओं पर विराम लगाना। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा। भारतीय टीम इस समय दो अनुभवी दिग्गजों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के दम पर आगे बढ़ रही है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल के मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
अपनी तीन पारी में कोहली दो शतक लगा चुके हैं
कोहली ने अपनी पिछली तीन पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं, रोहित शर्मा ने भी चार पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि ऐसे निर्णायक मुकाबलों में उनका अनुभव भारत की सबसे बड़ी ताकत है। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछल मैच में शानदार शतक लगाया था, जिससे टीम को मजबूती मिली, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी भी लय नहीं पकड़ पाए हैं। जायसवाल की सबसे बड़ी चुनौती लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर्स के खिलाफ कमजोरी है। वह अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 30 बार लेफ्ट-आर्म गेंदबाजों का शिकार हुए हैं। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स से शुरू हुई यह समस्या अब दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन और नांद्रे बर्गर के सामने और बढ़ गई है।