प्रयागराज में भारतीय सेना का ट्रेनी विमान क्रैश, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
प्रयागराज। प्रयागराज में बुधवार को सेना का ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि सभी सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।
पायलट सुरक्षित , कोई नकसान नहीं
जानकारी के मुतबिक विमान में तीन सैन्यकर्मी सवार थे। चश्मदीदों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाई और आबादी वाले इलाके से बचते हुए इसे तालाब की ओर मोड़ दिया। विमान में सवार तीनों लोग पैराशूट की मदद से सुरक्षित कूद गए और पास के स्कूल परिसर में सुरक्षित उतरे।