भारत के बच्चों का हमारे सामने दम घुट रहा है...दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की यह मांग
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को एयर पॉल्यूशन पर तुरंत डिटेल्ड पार्लियामेंट डिबेट और इस हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त लागू करने लायक एक्शन प्लान की जरूरत है। साथ ही मोदी सरकार से कहा कि भारत के बच्चों का हमारे सामने दम घुट रहा है।
आप चुप कैसे रह सकते हैं?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझसे यही कहती है। उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है। वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं। मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने दम घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई जल्दी, कोई प्लान, कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?
हमारे बच्चों को साफ हवा मिलनी चाहिए
वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत को एयर पॉल्यूशन पर तुरंत, डिटेल्ड पार्लियामेंट डिबेट और इस हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त, लागू करने लायक एक्शन प्लान की जरूरत है। हमारे बच्चों को साफ हवा मिलनी चाहिए -बहाने और ध्यान भटकाने वाली चीजें नहीं।