IndiGo Airlines: DGCA का एक्शन! 4 इंस्पेक्टर किए गए सस्पेंड...

सभी इंस्पेक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर DGCA में काम कर रहे थे;

Update: 2025-12-12 06:03 GMT

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतों के मामले में DGCA ने प्रारंभिक जांच में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, जांच में कुछ इंस्पेक्टरों को दोषी पाए गए। DGCA ने इंडिगो के द्वारा निगरानी करने वाले 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को नौकरी से हटा दिया गया।

इंस्पेक्टर इंडिगो की उड़ानों संचालन की जांच से जुटे थे

बता दें कि ये सभी इंस्पेक्टर इंडिगो की उड़ानों की सुरक्षा और संचालन की जांच में जुटे थे। ऐसा कहा जा रहा कि जांच और निगरानी में हुई लापरवाही की वजह से DGCA ने यह सख्त कदम उठाया। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, वे सभी कॉन्ट्रैक्ट पर DGCA में काम कर रहे थे। इन सभी पर एयरलाइंस इंडिगो के सुरक्षा एवं ऑपरेशनल ओवरसाइट की जिम्मेदारी दी गई थी।

Tags:    

Similar News