नई दिल्ली। हाल ही में इंडिगो एयरलाइन में चल रहे संकट के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। ऐसे में खबर है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि जहां सरकार ने DGCA को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और एयरलाइन से जवाब मांगा है, जिससे कर्मचारियों की ड्यूटी के घंटों और यात्रियों की असुविधा पर तुरंत कार्रवाई की मांग उठ रही है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक यह मामला अदालत पहुंच गया है। कोर्ट से तत्कालिक कार्रवाई की मांग की गई है।