कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो विमान में फ्यूल लीकेज, वाराणसी में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग
यह इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-551 थी, जिसमें करीब 166 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, फ्यूल लीकेज का पता चलते ही क्रू मेंबर ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कदम उठाए।;
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में अचानक फ्यूल लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया। उड़ान के दौरान ही जब चालक दल को ईंधन रिसाव का पता चला, तो उन्होंने तुरंत वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी से मंजूरी मिलने के बाद विमान को वाराणसी में सुरक्षित उतारा गया।
यह इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-551 थी, जिसमें करीब 166 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, फ्यूल लीकेज का पता चलते ही क्रू मेंबर ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कदम उठाए। विमान को सुरक्षित उतारने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया और विमान की जांच शुरू की गई।
विमान को लगभग दो घंटे तक एप्रन क्षेत्र में खड़ा रखकर तकनीकी टीम ने फ्यूल लीकेज की जांच और मरम्मत का काम किया। इस अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों में कुछ समय के लिए घबराहट जरूर रही, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि विमान की तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए व्यवस्था की जा रही है।