IPL 2025: 6 दिन में तीसरी बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जानें अभी और कितने मैच होने हैं

फिर एक बार जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को 6 दिन के भीतर तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-13 12:10 GMT

जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल शांति का माहौल बन गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है, लेकिन ऐसे में भारत के क्रिकेट मैदानों को बम से उड़ाने की धमकियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। फिर एक बार जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को 6 दिन के भीतर तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि IPL 2025 के नए शेड्यूल अनुसार अभी यहां 3 मैच और खेले जाने बाकी हैं।

क्यों दी गई धमकी

इस धमकी की बड़ी वजह भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बदले की भावना को बतााया जा रहा है।

पहले भी मिल चुकी है धमकियां

पहले भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये दोनों धमकियां 8 मई और 12 मई को आई थीं। तभी से स्टेडियम के आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई और साथ ही तलाशी अभियान भी पिछले कई दिनों से जारी है। ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद साइबर क्राइम टीम सक्रिय हो गई है।

6 दिन में तीसरी धमकी

बता दें कि 6 दिन में यह तीसरी धमकी मिली है। जिसके साथ ही प्रशासन फिर से एक्शन में आ गया है। इसके साथ ही लगातार मिल रही धमकी के बीच स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यहां खेले जाने हैं 3 मैच

जानकार के मुताबिक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नए शेड्यूल अनुसार पहला मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा 24 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को यहीं पर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाना है।

Tags:    

Similar News