आज IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, बुकिंग न होने से यात्रियों को झेलनी पड़ी मुश्किलें, जानें पूरा मामला
पिछले 1 सप्ताह में IRCTC कंपनी के शेयर में 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।;
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की वेबसाइट कभी धीमा काम करती है तो कभी बंद हो जाती है। आज यानी शुक्रवार को फिर से तकनीकी कारणों की वजह से वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश में लगे हुए यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह खराबी सर्वर से जुड़ी हुई है।
रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे ठीक करने के लिए टीम लगी हुई है। यहां तक कि वेबसाइट के साथ ही मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा था। आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से वेबसाइट में दिक्कत आ गई थी। जिसे ठीक कर दिया गया है।
कंपनी के शेयर में 0.34 फीसदी की दिखी तेजी
दरअसल आईआरसीटीसी का शेयर सुबह कल 11 बजे तक बीएसई पर 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 717.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि, पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर में 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 2 सप्ताह में इसमें 1.44 फीसदी का उछाल आया है।
गौरतलब है कि रेलवे की कुल टिकट बुकिंग में से लगभग 84 प्रतिशत बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए की जाती है।